Acn18.com/अल्युमिनियम सिटी बालको नगर के कुछ स्थान पर अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। चाय नाश्ते की दुकानों की आड़ में ग्राहकों को उनकी डिमांड पर शराब उपलब्ध कराई जा रही है। इसके कारण वातावरण दूषित हो रहा है । ऐसी ही एक सूचना पर डायल 112 ने यहां पहुंचकर संक्षिप्त कार्रवाई की।
बस स्टैंड क्षेत्र से संबंधित इस मामले को लेकर जानकारी मिली है कि यहां पर कुछ होटल में ग्राहकों को शराब पीने की छूट दी हुई है। जबकि होटल की पहचान चाय नाश्ते की सुविधा के लिए है। डायल 112 को इस बारे में शिकायत करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि होटल में इस प्रकार के कार्य होने से जन सामान्य को दिक्कत होती है।
दूसरी और होटल से संबंधित एक कर्मचारी ने बताया कि हम अपनी ओर से केवल नाश्ता की सुविधा लोगों को देते हैं। उनके यहां कुछ लोग प्रायोजित तरीके से आए थे। उन्होंने अपने शौक को पूरा किया और बाद में एक ही युवक ने डायल 112 को सूचना दी।
मामले की जानकारी होने पर डायल 112 की टीम यहां पहुंची और आसपास के लेने के साथ यहां से लौटी। इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से क्या कुछ किया गया इसकी जानकारी नहीं मिली है