कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल की खदानों में डीजल चोरी की घटनाएं फिर बढ़ रही है। खदान के भीतर मौजूद भारी वाहनों से बड़े पैमाने पर डीजल की चोरी शुरू हो गई है,जिसका ताजा उदाहरण रविवार की दोपहर देखने को मिला जहां त्रिपुरा रायफल्स,विभागीय सुरक्षाकर्मी और कुसमुंडा पुलिस की टीम ने कुसमुंड़ा खदान के भीतर डीजल से भरा टैंकरा पकड़ा। हालांकि टैंकर चालक और उसमें सवार लोग मौके से भाग खड़े हुए। डीजल में सैकड़ो लीटर डीजल पाया गया है। कहीं न कहीं डीजल चोर आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच अपने मंसूबों को कामयाब करने में लगे हैं। लेकिन इस मामले में सबसे बड़ा सवाल ये है,कि कड़ी सुरक्षा के बीच डीजल टैंकर खदान के भीतर घुसा कैसे। इस मामले में कहीं न कहीं विभागीय अधिकारियों का हाथ हो सकता है। डीजल चोरी को रोकने एसपी ने काफी कड़ाई कर दी है,बावजूद इसके डीजल चोरी कई सवालों को जन्म दे रहीहै।
चोरी के डीजल से भरा टैंकर पकड़ा गया,कुसमुंडा खदान की घटना,प्रबंधन पर फिर उठ रहे सवाल
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -