छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में PUB-G गेम की लत ने एक नाबालिग बच्चे की जान ले ली है। दिन भर फोन में गेम खेलता देख मां ने फोन छीन लिया था। इसी बात से खफा बेटे ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मुझे गेम खेलने नहीं दिया, इसलिए मर रहा हूं। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
दरअसल, मृत नाबालिग का नाम अभिनव गुप्ता (14) है। जो उत्तर प्रदेश के मुगलसराय का रहने वाला था। करीब 10 दिन पहले अपनी मां के साथ जगदलपुर में ननिहाल आया था यहां वह हर दिन पब गेम खेलता रहता था। उसे गेमिंग की जबरदस्त लत लग गई थी। उसकी मां इसी लत से परेशान थी। इसलिए उसने बेटे से फोन छीन लिया था। वह गेम नहीं खेल पा रहा था। इसी बात से नाराज होकर घर से कहीं चला गया था।
रात में नहीं आया
रातभर घर नहीं लौटा। घरवालों ने शहर में अपने परिचितों के यहां और आसपास के इलाकों में पता लगाया। उसका कहीं पता नहीं चला। वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी इसके बाद सुबह उसकी लाश पुराना पुल के नीचे नदी में मिली। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें लिखा था कि मुझे गेम नहीं खेलने दिया इसलिए मैं मर रहा हूं। हालांकि पुलिस सुसाइड नोट के साथ ही इस पूरे मामले की जांच कर रही है।