spot_img

हाथियों ने महिला को कुचलकर मार डाला:सूरजपुर में घर से बाहर निकली तो उठाकर पटका, घर के छप्परों को भी उजाड़ा

Must Read

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बीती रात 3 दंतैल हाथियों ने घर में अकेली रह रही महिला को कुचलकर मार डाला। हाथियों की निगरानी में लगे हाथी मित्र दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उनके पहुंचते तक हाथियों ने महिला का कुचल दिया। पूरा मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के खड़़गवां का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, खड़गवां के जंगलों में लंबे समय से विचरण कर रहे तीन हाथी बीती रात करीब 10.30 बजे झींगापारा में पहुंचे। हाथियों ने जंगल किनारे घर बनाकर रह रही महिला विरांची देवी (65) के घर के छप्परों को उजाड़ा।

हाथी ने महिला को उठाकर पटका

इस दौरान आवाज सुनकर महिला विरांची देवी घर के बाहर निकल गई और हाथियों को देखकर भागने लगी। एक दंतैल हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया, जिससे महिला की मौके पर ही जान चली गई।

निगरानी दल के सामने मार डाला

प्रतापपुर एसडीओ फॉरेस्ट आशुतोष भगत ने बताया कि हाथियों की निगरानी में लगी टीम मौके पर पहुंच गई थी। अगर महिला घर से बाहर नहीं निकली होती तो उसकी जान बच जाती। निगरानी दल ने रोशनी और शोर मचाकर हाथियों को खदेड़ा, तब तक महिला की मौत हो गई थी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रोहरा हर किसी ने कहा, याद रखा जाएगा योगदान

Acn18. Com.पत्रकारिता और साहित्य सृजन के माध्यम से अलग-अलग विषयों को उठाने और समाज को जागृत करने वाले पत्रकार...

More Articles Like This

- Advertisement -