spot_img

मतदान के बीच ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम

Must Read

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में मतदान जारी है. इस बीच दुर्ग लोकसभा के जिला बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम रामपुर के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रोड नहीं बनने पर नाराज सैकड़ों की संख्या में रोड पर नागरिक उतरे है. आज जारी मतदान के बीच नागरिक गांव के किसी भी ग्रामीण को वोट देने नहीं करने दे रहे हैं. वहीं इसकी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मनाने में जुटी हुई है.अपनी मांग पर अड़े ग्रामीणों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि इतने समय बीत जाने के बावजूद भी हर बार सिर्फ आश्वाशन ही मिला है. जिसके बाद भी 6 किलोमीटर का रोड आज तक नहीं बन पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्थिति बदतर हो जाती है. हमारे गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. वहीं गांव में किसी की अगर तबीयत बिगड़ी है तो मुश्किल खड़ी हो जाती है. ऐसे हालात को देखते हुए हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. गौरतलब है कि क्षेत्र को हमेशा एक मजबूत नेतृत्व मिला है. उसके बावजूद भी रोड का नहीं बन पाना के बड़ी समस्या है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -