acn18.com कोरबा / कोरबा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर में संचालित हो रहे पोस्टमॉर्टम हाउस का बुरा हाल है। पार्थिव शरीर का परीक्षण करने का काम यहां पर काफी असुविधा के बीच हो रहा है। भीषण गर्मी के बावजूद यहां पर राहत देने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं जिससे पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी परेशान है।
इस प्रकार की घटनाएं जिनमे होने वाली मौत को लेकर रहस्य बना हो ,उनका परिणाम जानने के लिए नियम के अनुसार परीक्षण करना होता है। ऐसे कामकाज के लिए पोस्टमार्टम हाउस संचालित किए जा रहे हैं। कोरबा में मेडिकल कॉलेज परिसर के पास पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्था काफी समय से की गई है जिसका गर्मी के दिनों में बुरा हाल है। ना तो यहां पर पानी की व्यवस्था की गई है और ना ही कुलर की। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो पंखा दिया गया है वह गर्मी के हिसाब से अपनी भूमिका निभा नहीं पा रहा है। सुविधा के बीच काम करने के लिए यहां के कर्मचारी मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की समस्याएं काफी समय से बनी हुई है अधिकारियों की जानकारी में सब कुछ होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पोस्टमार्टम हाउस के नजदीक ही नगर पालिका निगम की ओर से एक प्रतीक्षालय बनाया गया है जहां पर मृतकों के परिजन अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं । इस स्थान पर भी किसी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई हैं।
विशेष तौर पर गर्मी में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए पोस्टमार्टम हाउस के आसपास सुविधा देने की जरूरत महसूस की जा रही है। कोरबा में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के पास फंड की कोई कमी नहीं है इसलिए उन्हें इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मानसिकता बनानी चाहिए