acn18.com कोरबा / गर्मी के सीजन में नगर पालिका निगम का वेव पूल लोगों के लिए प्रारंभ हो गया है। इंसानों के द्वारा बनाए गए कृत्रिम समुद्र की लहरों का आनंद लेने के लिए यहां पहले ही दिन जमकर भीड़ इकट्ठी हुई और धक्का मुक्की जैसे हालात पैदा हो गए। इस बीच कुछ लोगों ने रुपए बचाने के लिए चोर दरवाजे का इस्तेमाल भी किया। यह तस्वीर कैमरे में कैद हुई है।
नगर पालिका निगम कोरबा के द्वारा पिछले वर्षों में करोड़ों की लागत से विवेकानंद उद्यान को विकसित करने के साथ यहां नए आयाम पर काम किया गया। वेव पूल भी इसी कड़ी में शामिल है जो गर्मी के दिनों में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। सभी प्रकार के रखरखाव और सुधार करने के साथ अब निगम की ओर से वेव पूल को शुरू कर दिया गया। प्रति इकाई के लिए निगम ने ₹75 का शुल्क रखा है। काफी संख्या में यहां पहुंचे लोगों ने टिकट ली और इसके बाद उन्हें भीतर जाने के लिए गेट पर काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कोरबा नगर और आसपास के क्षेत्र से भी लोग गर्मी में स्नान करने का मजा लूटने के लिए यहां तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरबा शहर का यह एक खास स्थान है इसलिए गर्मी के सीजन में एंजॉय करना जरूरी हो जाता है।
इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी नजर में आए जो शुल्क अदा कर वेव पूल की सुविधा लेने की मानसिकता में नहीं थे। उन्होंने दूसरे रास्ते से चढ़कर नीचे कूदने की योजना बनाई जिसे कैमरे ने कैद किया। याद रहे 3 वर्ष पहले इसी वर्लपूल में नहाने के दौरान कुछ बदमाश किस्म के युवकों ने अपनी हरकतों से पानी को गंदा कर दिया था और यह मामला सीएसईबी चौकी तक पहुंच गया था। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज भी किया है। इसलिए जो लोग वेव पूल में एंजॉय करने के इरादे से पहुंचते हैं उन्हें अपने आसपास के लोगों की हरकतों पर नजर रखने की जरूरत है