acn18.com कोरबा / छत्तीसगढ़ में सरकार के द्वारा सभी श्रेणी के स्कूलों के लिए ग्रीष्म अवकाश की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में बच्चों के पास पर्याप्त समय है अपने आप को निखारने के लिए। इस अवसर का लाभ लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने 15 दिन का शिविर सद्भावना केंद्र में लगाया है। बच्चों को शिविर में काफी आनंद लेते हुए देखा जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड के अंतर्गत विश्व सद्भभावना भवन में चाइल्ड डेवलपमेंट कैंप का आयोजन ब्रह्माकुमारी की ओर से किया गया है जिसमें पहले ही दिन 70 से अधिक बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एरोबिक्स जुंबा आर्ट एंड क्राफ्ट्स लाफिंग पजल सहित कई प्रकार की गतिविधियां इस शिविर का हिस्सा बनाई गई है। बेहतर वातावरण में बच्चे बहुत कुछ सीख रहे हैं। योग शिक्षिका और एक प्रतिभागी ने इस शिविर को लेकर अपने अनुभव साझा किया।
5 मई से प्रारंभ हुआ या शिविर 15 मई तक प्रतिदिन सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक संचालित होगा। आयोजकों में विश्वास जताया है कि हर दृष्टिकोण से बच्चों के लिए यह शिविर उपयोगी साबित होगा और वह यहां से बहुत कुछ सीख कर अपने घर लौटेंगे