acn18.com एमसीबी / लोकसभा चुनाव के मतदान से 3 दिन पहले एमसीबी जिले के खड़गवां में हेलीकॉप्टर देखने के चक्कर मे महिलाओं और पुरुषों पर पुलिस के डंडे बरसे। ये लोग गाँव के अस्थायी हेलीपैड के करीब जाने की कोशिश में थे। इससे रोकने के दौरान बल प्रयोग करना पड़ा। बाद में स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से माफी मांगी।
चुनाव के सीजन में हुई इस घटना से ग्रामीण नाराज है और भाजपा संगठन सकते में। खबर के मुताबिक खड़गवां में मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सभा थी। उनके आने की जानकारी होने पर ग्रामीण उस जगह पहुंच गए, जहां हेलीकॉप्टर उतरना था। सुरक्षा कारण से लोगों को पर्याप्त दूरी पर रोकने की कोशिश की गई। बात नही बनी तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। लोग इस पर काफी आक्रोशित दिखे।
घटनाक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्थिति संभालने का प्रयास किया और लोगों से माफी मांगी। चुनाव के दौरान इस तरह की घटना ने माहौल को खराब किया है । इसके दुष्परिणाम को रोकने की कोशिश कि जा रही है।