spot_img

छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्‍सलियों के खिलाफ जवानों का बड़ा एक्‍शन, सुबह से चल रही मुठभेड़, चार नक्‍सली ढेर

Must Read

नारायणपुर।  छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सल मोर्चे से बड़ी मुठभेड़ की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्‍त टीम और नक्‍सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक बार फिर नक्‍सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ छत्‍तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा के पास अबूझमाड़ के टेकेमेटा इलाके में जारी है।डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्‍त टीम अबूझमाड़ के जंगल में मौजूद है। खबरों के अनुसार पुलिस और नक्‍सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ अभी भी चल रही है। बस्तर आइजी पी. सुंदरराज से लेकर एसपी प्रभात कुमार मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं। जवानों द्वारा नक्सलियों को कई जगहों पर घेरे जाने की खबर है।

नारायणपुर मुठभेड़ में बढ़ सकती है नक्‍सलियों के मारे जाने की संख्‍या

खबरों के अनुसार मुठभेड़ में नक्‍सलियों के मारे जाने की संख्‍या बढ़ सकती है। बतादें कि कांकेर के छोटे बेठिया में भी जवानों ने नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। कांकेर के छोटे बेठिया में हुए मुठभेड़ में 29 नक्‍सली मारे गए थे।

सुकमा: पेसेलपाड़ मुठभेड़ में नक्सली ढेर पिस्टल और हथियार बरामद

इससे पहले सुकमा जिले के थाना किस्टाराम क्षेत्र अंतर्गत पेसेलपाड़ व आसपास के जंगल-पहाड़ी में सुरक्षा बल ने किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में डीआरजी, बस्तर फाइटर व 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी शामिल थी। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पर हथियार सहित एक नक्सली का शव व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मृत नक्सली की पहचान की जा रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

प्रशासनिक अफसरों के कामकाज से हाईकोर्ट नाराज, कलेक्टर को मिला नोटिस

acn18.com/ बिलासपुर। सरफेसी एक्ट के तहत बंधक जमीन का कब्जा दिलाने में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट...

More Articles Like This

- Advertisement -