acn18.com रायपुर। हवाई किराये को लेकर विमानन कंपनियों द्वारा मनमानी की जा रही है। इन दिनों दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, हैदराबाद आदि क्षेत्रों का हवाई किराया सामान्य दिनों की तुलना में 15 प्रतिशत महंगा हो गया है। विशेषकर रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया काफी महंगा हुआ है। रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया इन दिनों 9,600 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं रायपुर से मुंबई का हवाई किराया 7,000 रुपये, रायपुर से बैंगलोर 9,000 रुपये तक पहुंच गया है।
ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि किराया बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण विमानन कंपनियों की मनमानी है। इसके साथ ही एक दूसरा बड़ा कारण यह सामने आ रहा है कि रायपुर से दिल्ली उड़ान भरने वाली दूसरी बड़ी कंपनी विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान आए दिन रद हो रही है।
रायपुर से दो लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों की आवाजाही
ट्रैवल्स कारोबारी कीर्ति व्यास ने कहा कि विमानन कंपनियों को बढ़ते हवाई किराये पर लगाम लगानी चाहिए। वहीं दूसरी ओर नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले ही महीने अप्रैल में रायपुर विमानतल से दो लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है।
बताया जा रहा है कि हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ने में चुनाव की भी प्रमुख भूमिका रही। बाहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग पहले और दूसरे चरण के चुनाव में मतदान के लिए आए। अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े में लगभग एक लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों की आवाजाही रही। अप्रैल चौथे सप्ताह में तो हवाई यात्रियों की आवाजाही 2.49 प्रतिशत बढ़ी है।