acn18.com कोरबा / कोरबा नगर के बुधवारी बाजार क्षेत्र में आवागमन को लेकर होने वाली समस्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम ने लाखों रुपए खर्च कर फुट ओवर ब्रिज तैयार किया लेकिन इसका उपयोग नहीं हो रहा है। दूसरी और नशेड़ियों ने इसे अपने लिए सबसे सुरक्षित जगह समझ लिया है और ब्रिज के आसपास के हिस्से में अवैध कब्जा भी तेज हो गया है।
बाजार के दिवस बड़ी संख्या में यहां लोग अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए पहुचते हैं। ऐसे में यहां वहां दोपहिया और चार पहिया वाहनों को खड़ा करने से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती हैं। अव्यवस्था फैलने से हर किसी के लिए परेशानी होती है इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से पोस्ट मैट्रिक छात्रावास से बुधवारी बाजार की तरफ पुट ओवर ब्रिज तैयार किया गया ताकि लोग दूसरे हिस्से में गाड़ियां रखने के साथ इस ब्रिज से आना-जाना करें। फल व्यवसाय ने बताया कि जिस उद्देश्य के साथ या ब्रिज तैयार किया गया उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है।
ब्रिज को उपयोगी बनाने के लिए ना तो नगर निगम गंभीर है और ना ही पुलिस। इसी का नतीजा है कि नशेड़ियों ने रात्रि में अपनी गतिविधियों के लिए फुट ओवर ब्रिज को सबसे अच्छा अड्डा समझ लिया है और वह इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। दूसरी और बुधवारी बाजार की तरफ ब्रिज के हिस्से में अवैध कब्जा भी किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही है