acn18.com कोरबा/ महाराणा प्रताप नगर में संचालित ईगल विजन इंटरनेशनल स्कूल से संबंधित विवाद को लेकर प्रशासन जांच शुरू कर दी है। पिछले दिनों अभिभावकों ने इस बारे में शिकायत की थी। जांच टीम के सामने एक बार फिर नागरिकों ने यहां की हरकतों पर आपत्ति दर्ज कराई और कार्रवाई करने की मांग की।
नगर निगम क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर वार्ड क्रमांक 24 में संचालित हो रहे ईगल विजन इंटरनेशनल स्कूल की कार्य प्रणाली ने आसपास में रहने वाले लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। तेज आवाज में गाने बजाने और लोगों की आपत्ति को दरकिनार करने के आरोप संचालक पर हैं। पिछले दिनों इस बारे में प्रशासन के पास शिकायत की गई थी जिस पर जांच दल यहां पहुंचा और आवश्यक पूछताछ की। जांच दल ने बताया कि नियम विरुद्ध काम करने पर पेनाल्टी समेत अन्य कार्रवाई हो सकती है।
शिकायत करने वाले लोगों ने एक बार फिर से अपने आरोप दोहराएं और कहा की उनकी परेशानी हल होना चाहिये। जबकि स्कूल संचालक ने आरोप को खारिज करते हुए उल्टे पड़ोसियों पर निशाना साधा। बताया गया कि उन लोगों के कारण उसे दवाई का उपयोग करना पड़ रहा है।
शिकायत के परिपेक्ष्य में पूछताछ कर सरकारी टीम यहां से लौट गई। जांच में यहां से जो तथ्य मिले है, उस आधार पर प्रशासन आगे कदम उठाएगा