ACN18.COM कोरबा / कोरबा जिले में गर्मी के सीजन में तापमान की घटत बढ़त जारी है। इन सब के बीच कई प्रकार की चुनौतियां बनी हुई है। इस स्थिति में लोगों को कहीं भी पानी के लिए परेशान ना होना पड़े इसका ध्यान कई संगठन ने रखा है। भारत स्काउट गाइड की ओर से भी अपने सरोकार दिखाते हुए दो जगह पर प्याऊ की व्यवस्था कराई गई है।
गर्मी के मौसम में हर किसी को पाने की आवश्यकता होती है। शरीर को हर हाल में जल तत्व की जरूरत पर विज्ञान जोर देता रहा है। तापमान की अधिकता की स्थिति में शरीर में पानी की कमी होने का मतलब कई प्रकार की परेशानियों को आमंत्रण देना होता है। कोरबा में भारत स्काउट गाइड से संबंधित विद्यार्थियों ने इस बात को ध्यान में रखा है और दो स्थान पर ब्याव का संचालन शुरू कर लोगों को सुविधा दी हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यहां से लाभान्वित हो रहे हैं।
भारत स्काउट गाइड इससे पहले भी कई अवसर पर अपनी सकरी उपस्थित दिखा चुका है जहां तक गर्मी के सीजन का सवाल है लोगों को राहत देने के लिए कुछ स्थानों पर पानी के अलावा शीतल शर्बत देने का प्रबंध भी किया गया है इस प्रकार का काम करने वाले लोगों ने दावा किया है कि यह काम तब तक जारी रहेगा जब तक की गर्मी की विदाई पूरी तरह से ना हो जाए