spot_img

छत्‍तीसगढ़ की तीनों सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत मतदान, राजनांदगांव में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला

Must Read

acn18.comछत्‍तीसगढ़ / लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है। दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है। माना जा रहा है कि इन तीन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्‍प होने वाला है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें राजनांदगांव से कुल 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद से 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला व कांकेर से नौ प्रत्याशियों में नौ पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।

- Advertisement -

 राजनांदगांव में दोपहर 1 बजे तक 47.82 प्रतिशत मतदान

CG 2nd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: लोकसभा निर्वाचन राजनांदगांव में 1 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पंडरिया विस क्षेत्र में 45.78 प्रतिशत और कवर्धा विस क्षेत्र में 46.32 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी मतदान किया।

बालोद में 1 बजे तक मतदान की स्थिति-  डौंडीलोहारा – 56.60%, संजारी बालोद – 54.97%, गुण्डरदेही – 56.12% तक हुआ। मोहला मानपुर में 63 % मतदान

छग की तीन लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 53.09 फीसदी मतदान

छग में तीन लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 53.09 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें धमतरी के सिहावा में 61.82, कुरुद में 50.86 और धमतरी में 48.60 फीसदी मतदान हुआ।

बिंद्रानवागढ़ के 9 संवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में मतदान सम्पन्न, अधिकतमत 83 फीसदी तक वोटिंग

गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ के 9 संवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में मतदान सम्पन्न हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने 9 मतदान केंद्रों में हुए मतदान का आंकड़ा जारी किया है। ग्रामीण मूलभूत समस्या को लेकर मतदान का शुरू से विरोध कर रहे थे 

ऐसा रहा मतदान- ओड-79 %, आमामोरा 63 %, गरिबा 1 %, कमरभौदी-83 %, बडे गोबरा -75.7 %, गौर गांव 33.45 % , सहाबिन कच्छार 12.5 %, कोदो माली 19 % और नागेश में 4.02 प्रतिशत मतदान हुआ

 छग के मगरियाबंद में वोटिंग के बीच तेज बारिश, मतदान केंद्र में छिपे लोग

मगरियाबंद में भारी वर्षा ने मतदान को प्रभावित किया। मैनपुर क्षेत्र 1 घंटे तक बारिश होती रही। एकाएक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मैनपुर और आसपास के क्षेत्र में जबरदस्त वर्षा हुई। लोग मतदान केंद्र के अंदर सिमटे। उदंती टाइगर प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया गया।  

मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, इधर-उधर भागे मतदाता

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कौड़ीकसा मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवासुर में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला। मतदाता बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागे। 20 मिनट से मतदान प्रभावित। ग्रामीण मतदाताओं में मधुमक्खियों के कारण दहशत।

 छत्तीसगढ़ तीनों सीटों पर दोपहर 12 बजे तक 35.47 मतदान, कांकेर में सबसे ज्यादा 39.38 फीसदी

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लिए हो रहे चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 35.47% प्रतिशत मतदान हुआ है। महासमुंद लोकसभा सीट पर 34.43%, राजनांदगांव में 32.99% और कांकेर में 39.38% मतदान हुआ। 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -