acn18.com कोरबा/ बिजली विभाग में काम करने वाले ठेका कर्मचारियों को वेतन के मामले में लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। जेबीएस कंपनी के द्वारा वेतन देने के मामले में आनाकानी करने से इन कर्मचारियों के सामने कई प्रकार की समस्याएं हैं। कर्मचारियों ने आर्थिक मसले का समाधान करने के लिए एक बार फिर वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सोपा है।
सबस्टेशन का कामकाज संचालन के लिए छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी ने जेबीएस कंपनी को ठेका दिया हुआ है जिसकी हरकतें पिछले काफी समय से अच्छी नहीं है और इसके चलते कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन को बकाया रखना और कर्मचारियों को परेशान करना कंपनी का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। इससे नाराज होकर सब स्टेशन के कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया और अधीक्षण अभियंता के कार्यालय जा पहुंचे। ठेका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ललित किशोर वैष्णव ने बताया कि 2 महीने का वेतन कंपनी देने को लेकर विचार नहीं कर रही है। वेतन के लिए हमें हर बार शिकायत करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
बताया गया कि इससे पहले भी इस तरह की परिस्थितियों निर्मित हो चुकी है तब भी हम लोग अधिकारी से मिले थे और उनकी ओर से आश्वासन दिया गया था लेकिन इसके बाद अच्छे परिणाम नहीं आ सके।
वितरण कंपनी ने ठेका कंपनी के साथ अनुबंध करते हुए उसे काम दिया है इस आधार पर कंपनी को सीएसईबी की ओर से समय पर भुगतान किया जा रहे हैं लेकिन कंपनी कर्मचारियों को रुपए देने के मामले में पैर पीछे खींच रही है। इस वजह से कर्मचारियों में लगातार नाराजगी है उन्होंने कहा है कि अगर यह रमैया सही नहीं होता है तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा