acn18.com कोरबा/ नागरिक आपूर्ति निगम के कोरबा स्थित वेयरहाउस में स्टॉकिंग से संबंधित कामकाज समय पर नहीं हो पा रहा है। इसके चलते राशन दुकानों को समय पर चावल का आवंटन करना मुश्किल में हो गया है। दुकान संचालकों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है। जबकि आपूर्ति निगम के प्रबंधन का कहना है कि व्यवहारीक कारणों से समस्या निर्मित हुई है।
सरकार के निर्देश पर राशन उपभोक्ताओं को 2 महीने का चावल एक साथ देने की व्यवस्था की जानी थी लेकिन राशन दुकान के संचालक इस काम को नहीं कर सके। जानकारी के मुताबिक नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अनेक पीडीएस संचालकों को चावल का आवंटन नहीं किया जा सका है। इसके चलते परेशानियां बनी हुई है और उपभोक्ताओं को लगातार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पीडीएस दुकान संचालकों ने इस मामले को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जाहिर की।
नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी से इस मसले पर बातचीत की गई तो उन्होंने स्टॉकिंग का काम नहीं हो पाने की जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया कि वितरण की प्रक्रिया में हमालों के माध्यम से जो काम कराया जाना है वह ठेकेदारी व्यवस्था का हिस्सा है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।