acn18.com कोरबा / कोरबा जिले का मौसम एक बार फिर से बदल गया है। सोमवार की सुबह से बादल छा गए और बूंदा-बांदी होेने लगी। मौसम में जिस तरह से बदलाव हुआ है,उससे किसानों कों काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खीरे और ककड़ी की फसल बर्बाद हो रही,जिससे किसान काफी परेशान है।
कोरबा जिले का मौसम एक बार फिर से बदल गया है,जिससे किसान काफी परेशान है। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छा गए और बरसात होने लगी। भीषण गर्मी के बीच मौसम में बदलाव होने से लोगों को राहत जरुर मिली है लेकिन किसानों की राहत छिन गई है। पानी गिरने से खीरे,ककड़ी और तरबूज की फसल को काफी नुकसान हुआ है,जिसकी भरपाई कर पाना काफी मुश्किल है। किसान चाहते है,कि प्रशासन उनकी मदद करे।