acn18.com कोरबा/ छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में तापमान बेहद कठोर हो गया है और इसके कारण हर किसी को समस्या हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने संशोधित आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत अब 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश लागू होगा। सभी तरह के स्कूल में इस अवधि में ग्रीष्म अवकाश होगा। कुछ मामलों में शिक्षकों को अपनी सेवाएं संस्था में देनी होगी।
राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए इस आदेश के अंतर्गत सभी जिलों में सरकारी अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों में 1 में से जारी होने वाला ग्रीस में अवकाश बदल दिया गया है। आदेश में कहां गया है कि छत्तीसगढ़ में तापमान बहुत ज्यादा होने से जनजीवन पर इसका असर हो रहा है इसलिए पूर्व आदेश को संशोधित करते हुए अब 22 अप्रैल से 15 जून तक के लिए ग्रीष्म अवकाश लागू कर दिया गया है। सभी श्रेणी के स्कूल के लिए है बंधानकारी होगा और उन्हें यह नियम मानना होगा। किसी भी तरह से स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां इस अवधि में नहीं होगी और बच्चों को राहत देनी होगी। याद रहे छत्तीसगढ़ मैं इस बार मौसम के रंग कुछ अलग है और इस वजह से समस्याएं पिछले वर्षों के मुकाबले बहुत ज्यादा हैं। पिछले कुछ दिनों से शैक्षणिक संस्थाओं को सुबह 7:30 से 11:30 तक यानी 4 घंटे के लिए संचालित किया जा रहा था। लेकिन सुबह से ही तापमान में बढ़ोतरी के कारण बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक परेशान हो रहे थे। विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिकूल घटनाएं होने से भी सरकार की जनता बड़ी और आखिरकार इस दिशा में गंभीरता के साथ विचार करते हुए निर्णय लेना पड़ा। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार की ओर से जारी आदेश का सम्मान करते हुए सरकारी के साथ-साथ गैर सरकारी और निजी स्कूल बच्चों के हितों के बारे में जरूर सोचेंगे और मनमानी करने से बचेंगे