spot_img

संगीत क्षेत्र के कलाकारों को मौका मिलेगा सिंगिंग कांटेस्ट में

Must Read

acn18.com । ग्रीष्मावकाश में संगीत क्षेत्र की प्रतिभा को अवसर देने के लिए कोशिश हो रही है। कोरबा के एमपी नगर एक्सटेंशन 2 घंटाघर रोड पर तिनक धींन कराओके सिंगिंग कांटेस्ट सीजन 2 का ऑडिशन 27 अप्रैल को सुबह 9:30 से शाम 6:30 बजे तक होगा। जबकि 28 अप्रैल को शाम 5:00 से 9:30 बजे के दौरान इसका फाइनल संपन्न होगा। छत्तीसगढ़ के श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। आयोजन को सेंट जेवियर स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद झा, गजेंद्र प्रोडक्शन के गजेंद्र श्रीवास्तव और तुलसी गारमेंट्स के रजनीश देवांगन, हरी मंगलम के गुलशन अरोड़ा, हनुमत बिल्डर्स एंड डेवलपर्स , शाह जेठालाल ज्वेलर्स के रोहित शाह स्पॉन्सर कर रहे हैं। एसीएन न्यूज़ इस आयोजन में मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।निर्णायक की भूमिका में आलोक भट्टाचार्य व मोहम्मद अनीस रहेंगे । कार्यक्रम के प्रायोजक बंटी गुलाटी,डिलाइट मोटर्स.सुनील सलूजा,ए एफ सी फ्रूट डीलर,दीप मेडिकोज,शशिकांत वर्मा,वेद चंद्राकर,संजय यादव होंगे। वहीं कार्यक्रम के आयोजक ,तरूण कुमार ,शिव नारायण सोनी,शशी पूनम,सीमा सूदन,मीना सोनी,गुलशन अरोरा,शैलेंद्र,स्वर्णकार,सोमा धर,राम भगत अग्रवाल,नाइंटी सर,अहमद खान,अजीत साहू है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -