acn18.com कोरबा/ राजनीति के अपने-अपने रंग होते हैं और राजनीति करने वाला वर्ग इनमें भली भांति घुल मिल जाता है। हर चुनाव में इस प्रकार की तस्वीर भी सामने आती हैं। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने खुद को सामान्य व्यक्ति बताते हुए कहां है कि पूरा क्षेत्र उनका अपना है और वह गरीबों के घर भी सहजता से भोजन करना पसंद करती हैं।
चुनाव हो या और कोई सीजन राजनीति से जुड़े व्यक्ति मेल जोल और खानपान के मामले में काफी गंभीरता दिखाते हैं। इसके जरिए बड़ा संदेश देने की कोशिश की जाती है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान प्रत्याशियों का समय निकालकर कहीं भी भोजन करना सामान्य बात है। सांसद ज्योत्सना महेंद्र ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह सामान्य व्यक्ति हैं और क्षेत्र में गरीबों से उनके अच्छे संबंध है इसलिए उनके यहां भोजन करना अचरज की बात नहीं। उन्होंने बताया कि कोरबा क्षेत्र से उनका वर्षों का नाता रहा है। दर्री रोड के साथ सरकारी बंगले में निवास के दौरान लोगों से बराबर मिलना जुलना होता रहता है।
ज्योत्स्ना ने बताया कि कामकाज के मामले में पति का बहुत ज्यादा हस्तक्षेप नहीं होता। लेकिन इतना जरूर होता है कि अनुभवी होने के नाते कई विषयों पर उनसे मार्गदर्शन लिया जाता है।
याद रहे कांग्रेस ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार ज्योत्सना महंत को प्रत्याशी बनाया है। शक्ति क्षेत्र से विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने अपनी पत्नी की जीत के लिए मोर्चा संभाला हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल करने के बाद ज्योत्सना महंत का चुनाव प्रचार तेज हो गया है