ACN18.COM कोरबा / कोरबा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी बनाई गई ज्योत्सना महंत ने रेली निकालने के बाद नामांकन दाखिल कर दिया । ओपन थिएटर में कांग्रेस की ओर से एक सभा रखी गई जिससे अनेक नेताओं ने संबोधित किया। सभी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। ज्योत्सना ने अपनी उपलब्धियां की चर्चा भी सभा में की।
लोकसभा मुख्यालय कोरबा में प्रत्याशी के नामांकन के उपलक्ष में कांग्रेस की ओर से सभा का आयोजन ओपन थिएटर में रखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए वर्तमान में चल रहे कार्यों की चर्चा की। उन्होंने शराब घोटाले को लेकर बताया कि ठेकेदार से लेकर अधिकारी और शराब दुकान के संचालक वही हैं और इस पर भी कार्रवाई का नहीं होना कई सवालों को जन्म देता है की आखिर घोटाला कैसे हुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का दीपक बेज ने अपनी बात रखते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्तर की जानकारी दी।
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महेंद्र ने कांग्रेस की न्याय योजना पर रोशनी डाली और बताया कि हमारी सरकार आने पर लोगों को किस तरह से फायदा होगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जाति जनगणना पर केंद्रित अपने भाषण में बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने दो साहू उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा ने केवल एक ही व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है।
सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने इस अवसर पर बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 10 साल में बहुत कुछ नहीं किया। महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे अपनी जगह पर कायम है। हमने इसे लेकर बात रखी है। उन्होंने क्षेत्र के लिए किए गए अपने कार्यों के बारे में जानकारी दी।
कोरबा में कांग्रेस के द्वारा आयोजित की गई आमसभा में अनेक पदाधिकारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित है