ACN18.COM जांजगीर चांपा / बहुत जल्द लखपति बनने के लोभ में 3 युवकों ने घिनोनी साजिश कर कार चालक रमाकांत तिवारी की गला दबाकर हत्या कर दी। कार बुकिंग के बहाने अमरकंटक क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया गया और पुलिस को उलझाने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जांजगीर चांपा जिले की पुलिस ने रमाकांत तिवारी की हत्या के मामले को हल करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राहुल श्रीवास विवेक पुरी और सोम प्रभात आईपीसी की धारा 302 में नामजद किए गए हैं। लखुर्री क्षेत्र में मृतक रमाकांत तिवारी का शव नहर के पास मिला था। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान तथ्य पाया कि उसकी कार को अमरकंटक जाने के लिए बुकिंग कराया था। लेकिन इससे पहले ही उन लोगों ने कार लूटने और उसे बेचने की प्लानिंग कर ली थी और वे इसके जरिए लाखों रुपए कमाने का सपना देख रहे थे। अमरकंटक पहुंचने से पहले गौरेला पेंड्रा क्षेत्र में आरोपियों ने एक स्थान पर खाना खाया और उसके कुछ देर के बाद गाड़ी में ही ड्राइवर का गला घोट कर घायल कर दिया। मारपीट के बाद उष्का शव दूसरी जगह फेंक दिया गया ताकि किसी को भी भ्रमित किया जा सके। जानकारी मिली कार को लूटने और बेचने की प्लानिंग थी, लेकिन यह सब नाकाम रहा।
जांजगीर चांपा जिले के सारा गांव क्षेत्र में इस मामले को लेकर पुलिस ने सूचना दर्ज की थी। जबकि शव दूसरे इलाके से मिला है। इससे पहले भी कई क्षेत्रों में गाड़ी बुकिंग करने के नाम पर कई चालकों की हत्या की जा चुकी है। इसलिए इस प्रकार के मामले में वाहन मालिकों और चालकों को सतर्कता बरतने की जरूरत है302 आईपीसी में आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है