acn18.com : लोकसभा चुनाव को लेकर इस दिनों छत्तीसगढ़ में नामांकन करने का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के मुखिया सीएम साय इन दिनों लगातार ही प्रदेश के अलग अलग जिलों के दौरा कर रहे हैं। लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में भी वह शिरकत कर रहे हैं। इसे कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज प्रदेश के महासमुंद और रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम यहा एक नामांकन रैली में शामिल होंगे साथ ही आयोजित किए गए जनसभा को इस दौरान संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज सीएम बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करते हुए से बड़ी संख्या में मतदान करने को लेकर जनता इस दौरान वह अपील करेंगे। मुख्यमंत्री आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। इस कड़ी में वह महासमुंद और रायगढ़ का दौरा करेंगे।
विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल :
सूत्रों के मुताबिक सीएम साय आज लगभग दोपहर 12:30 बजे के करीब वह रायगढ़ पहुंचेंगे। जहां पर रायगढ़ के लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के नामांकन रैली समारोह में वह इस दौरान सम्मलित होंगे। जिसके बाद वह यहां के जनता से बीजेपी के प्रत्याशी को चुनाव जितवाने के सन्दर्भ में जनता से अपील करेंगे। इसके तुरंत बाद ही बड़े अंतर सीएम साय दोपहर लगभग 2:30 बजे के बीच महासमुंद स्थित सराईपाली जाएंगे। वहीं यहां पर आयोजित किए गए विशाल जनसभा में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
नामांकन रैली में होंगे शामिल :
इसके साथ ही CM साय आज रायगढ़ और सराईपाली के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान वह रायगढ़ के BJP प्रत्याशी के नामांकन रैली में वह इस दौरान शामिल होंगे। जिसके ठीक बाद सीएम सराईपाली जायेंगे जहां आयोजित किए गए में आमसभा के कार्यक्रम सम्मिलित होकर सभा वह इस दौरान संबोधित करेंगे।बतादें कि मुख्यमंत्री साय इस कार्यक्रम के लिए राजधानी रायपुर से सुबह लगभग 11.30 बजे के करीब रायगढ़ जिले के लिए यहां से वह रवाना होंगे। जिसके बाद वह बीजेपी के चुनावी जनसभाओं में भी शिरकत करेंगे। वहीं इन सभाओं के समाप्ति के बाद वह शाम 4.15 बजे के करीब वापस रायपुर आएंगे।