acn18.com कोरबा / शक्ति की उपासना के प्रमुख पर्व चैत्र नवरात्र की सप्तमी पर कोरबा जिले के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की ज्यादा उपस्थित नजर आई । मंदिर प्रबंधन समितियां के अलावा सामाजिक संगठनों की ओर से यहां पर श्रद्धालुओं के लिए भोग वितरण की व्यवस्था की गई। नवरात्र पर चल रहे हैं ऐसा भी अनुष्ठान का समापन रामनवमी को होगा।
आदिशक्ति, जगत जननी , जगदंबा, असुर संहारिणी जैसे नाम मिले हुए है शक्ति की अधिष्ठात्री को। आश्विन महीने के साथ चैत्र में भी नवरात्र पर्व प्रमुख रूप से मनाने की परंपरा युगों से बनी हुई है। शक्ति का वरदान पाने की कामना से उपासक नवरात्रि के 9 दिन में विभिन्न अनुष्ठान किया करता है। कोरबा के देवी मंदिरों में नवरात्र की सप्तमी को पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। यहां पर देवी के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की गई। इस मौके पर मंदिर परिसर में भोग वितरण की व्यवस्था भी की गई।
कोरबा क्षेत्र में मंदिरों तक पहुंचाने के लिए फिलहाल कई प्रकार से समस्याएं पैदा हुई हैं। इसलिए इस बात की जरूरत पर बल दिया जा रहा है कि वैकल्पिक रास्ते का निर्माण होना चाहिए। नवरात्र पर कोरबा नगर के साथ-साथ उप नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल में स्थित सभी देवी मंदिरों में उल्लास के साथ देवी की उपासना की जा रही है। अष्टमी और नवमी को भी दर्शन पूजन के लिए हजारों की संख्या में इन स्थानों पर श्रद्धालु पहुंचेंगे। किसी दिन हवन पूजन और कन्या पूजन का विधान पूरा होगा तथा पर्व का समापन होगा।