acn18.com कोरबा / कोरबा का जिला ऑटो संघ इन दिनों अपने द्वारा किए गए नेक कार्यों के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहा है। संघ के ऑटो चालक इन दिनों लगातार अपनी ईमानदारी के नमूने पेश कर रहे हैै,जिससे संघ की चौतरफा प्रशंशा हो रही है। एक बार फिर से एक ऑटो चालक ने चांदी के जेवरातों से भर थैला उसकी वास्तविक हकदार को लौटा दिया। भैषमा से बुधवारी लौट रही महिला का थैला ऑटो में छूट गया था,जिसे संघ के कार्यालय में महिला को बुलवाकर वापस किया गया।
जिला ऑटो संघ ने चांदी के जेवरातों से भरा थैला उसके वास्तविक हकदार को वापस लौटा दिया। भैषमा से बुधवारी वापसी के दौरान महिला गायत्री बरेठ का थैला ऑटो में ही छूट गया था,जिसमें महिला ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए गहने बनवाए थे। थैला गुमने के बाद महिला काफी परेशान हो गई थी। अपने स्तर पर काफी खोजबीन करने के बाद जब उसे सफलता नहीं मिली तब वह सीधे ऑटो संघ के कार्यालय पहुंची जहां संघ ने महिला को उसका गहनों से भरा थैला लौटा दिया।
बेईमानों से भरी इस दुनिया में ऐसे भी ईमानदार लोग है,जिनकी नियत नहीं डोलती। जिला ऑटो संघ के चालक भी कुछ ऐसे ही हैं,जिनके वाहन में अगर कुछ सामान छूट जाता है,तो वे उसे संघ के कार्यालय में छोड़ देते हैं,जिसके बाद संघ उसे उसके वास्तविक मालिक को लौटा देता है।