acn18.com कोरबा/ हाईवे से लेकर विभिन्न रास्तों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं में मौत और लोगों के घायल होने का सिलसिला जारी है। इसे लेकर यहां वहां प्रदर्शन के बीच अब वाहनों की जांच करने पर ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही उनमें जीपीएस और स्पीड गवर्नर लगाने की जरूरत महसूस की गई है।
परिवहन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कैंप लगाने के साथ बसों व अन्य वाहनों की फिटनेस जांच करने अभियान शुरू किया है। यह बात इसलिए याद आयी है क्योंकि जिले में अचानक से सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो गई है। असली कारण क्या है यही पता करने के लिए स्कूल बसों से लेकर अन्य वाहनों की फिटनेस पर ध्यान दिया गया है। प्रशासन के द्वारा कैंप लगाने के साथ संबंध प्रबंधन को अपने वाहन भेजने के लिए कहा गया जिनकी जांच मौके पर की गई।
प्रशासन के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य यही है कि वाहनों को सुरक्षित चलने लायक बनाया जाए ताकि किसी भी तरह से दुर्घटना की आशंका न रहे और उनके अप्रिय परिणाम ना आने पाएं। इस प्रयास को एक दृष्टिकोण से उचित कहा जा रहा है। इतना सब कुछ होने के बाद परिणाम क्या कुछ प्राप्त होते हैं यह आने वाले दिनों में स्पष्ट हो सकेगा