acn18.com कोरबा / कोरबा के पर्यावरण विभाग ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले के सभी पॉवर प्लांट प्रबंधन को नोटिस जारी कर अपने राखड़ बांध में पर्याप्त नमी बनाए रखने के निर्देश दिए है। गर्मी के मौसम में अक्सर मौसम का मिज़ाज बदलता है,जिससे राख उड़कर लोगों के घरों तक पहुंचती है,जिससे उन्हें काफी परेशान होना पड़ता है,यही वजह है,कि विभाग पहले ही समस्या के समाधान को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है।
गर्मी के मौसम में कोरबा की जनता को राखड़ की समस्या से परेशानियों का सामना ना करना पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण विभाग ने पहले ही सभी पॉवर प्लांट प्रबंधनों को नोटिस जारी कर कहा है,कि अपने अपने राखड़ बांध में पर्याप्त नमी बनाकर रखें ताकी अगर आंधी-तुफान चलती है,तो राख लोगों के घरों में प्रवेश ना करें। इस संबंध में पर्यावरण विभाग के अधिकारी ने बताया,कि नोटिस जारी करने के बाद भी अगर प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जाती है,तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गर्मी के मौसम में हर साल पर्यावरण विभाग द्वारा सभी पॉवर प्लांट प्रबंधनों को नोटिस जारी कर राखड़ बांध में पर्याप्त नमी बनाए रखने को कहता है,बावजूद इसके राख की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है। बहरहाल देखना होगा,कि इस साल लोगों को राख की समस्या से मुक्ति मिल पाती है,कि नहीं।