spot_img

प्रगति नगर में है पंछियों का बसेरा,चहचहाहट मन को देती है सुकून

Must Read

acn18.com कोरबा / कोरबा जिले में दीपका के प्रगति नगर में सूर्याेदय और शाम ढलते ही बड़ी संख्या में पक्षियों की चहचहाहट सुनी व देखी जा सकती है । हजारों पक्षी शाम को आते हैं और अल सुबह सूर्य उगते ही निकल जाते हैं।पक्षियों ने यहां अपना बसेरा बना लिया है। पक्षियों के लिए यह जगह सुरक्षित और अनुकूल जगह होती है।

- Advertisement -

प्रगति नगर के सेंट थॉमस स्कूल और सांस्कृतिक भवन के आसपास एस ई सी एल प्रबंधन ने बड़ी संख्या में प्लांटेशन कराया है जहां पक्षियों ने अपना बसेरा बना लिया है। पक्षियों के सुबह घर छोड़ने के समय का यह वीडियो शूट डीएव्ही स्कूल गेवरा के छात्र सिद्धार्थ तिवारी ने किया है । छात्र ने कहा कि पक्षियों के चहचहाने की मधुर कलरव मन को सुकून देता है।दीपिका प्रगति नगर निवासी सुशील तिवारी ने बताया कि यह इलाका आकर्षण का केंद्र बना हुआ है कॉलोनी से रोज सुबह शाम इस नजारे को देखने जाते हैं। इस इलाके में ध्वनि प्रदूषण पर आने वाले बाइकर्स और असामाजिक तत्वों पर आसपास के लोगों द्वारा निगरानी भी की जाती है


377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, ये है कार्यक्रम

Acn18.com.com.रामबरात की तैयारी में लीन है। रामबरात 26 नवंबर की सुबह नौ बजे कारसेवकपुरम से प्रस्थान करेगी। रामबरात को लेकर रथ...

More Articles Like This

- Advertisement -