acn18.com कोरबा / कांग्रेस को पहली बार चुनाव में सीमित संसाधन से संघर्ष करना पड़ रहा है। फिर भी जनता हमारे साथ जुड़ी हुई है। कोरबा से उनका रिश्ता वर्षों पुराना है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने कोरबा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की।
कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने वर्तमान सांसद और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महत की पत्नी ज्योत्सना को प्रत्याशी बनाया है। तिलक भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डा चरण दास महंत ने बताया कि तीन दशक से वे कोरबा से जुड़े हुए हैं । उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से अबकी बार कांग्रेस के पास संसाधन की कमी है और वह सीमित रूप से चुनाव प्रचार कर रही है
प्रधानमंत्री को लेकर जुड़े एक बयान पर सफाई देते हुए डॉ महंत ने बताया कि जो लोग छत्तीसगढ़ी के मुहावरे और भाषा की जानकारी रखते हैं उन्हें पूरा मामला समझ में आ गया है। फिर भी अनावश्यक इस मामले को मुद्दा बनाया गया मेरे द्वारा पहले ही खेद व्यक्त कर दिया गया है । 44 साल की राजनीति में मैंने किसी भी व्यक्ति के बारे में अभद्र टिप्पणी नहीं की है। चरणदास महंत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस के हमारे साथ आने की खबरें हैं लेकिन हम निर्णय करेंगे कि उन्हें लेना है या नहीं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरबा के मेयर राजकिशोर प्रसाद और जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल के अलावा अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।