acn18.com कोरबा/ नाबालिग बालिक को भगाकर अपने साथ ले जाने वाले अपचारी बालक को पुलिस ने निरुद्ध कर दिया है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में यह घटना सामने आई थी,जिसकी शिकायत बालिका के परिजनों ने पुलिस से की थी। शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरु की और नवागढ़ से दोनों को दस्तियाब कर लिया। मामले में धारा 363 का अपराध कायम किया गया है। अपचारी बालक को पुलिस द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -