बिलासपुर। CG VIDEO : रामा मैग्नेटो मॉल के सामने तब अफरा तफरी मच गई जब निगम आयुक्त के आदेश पर साई पान सेंटर को सील करने पहुँचे अतिक्रमण निवारण अधिकारी प्रमिल कुमार शर्मा पर दुकान संचालक ने कुत्ते छोड़ दिए और कुत्तो ने उन्हें काट लिया।कुत्ते के काटने और हो हंगामे के बाद उन्होंने दुकान संचालक नरेंद्र ठाकुर को बाहर निकाल दुकान को सील कर दिया।
बताया जाता है कि अतिक्रमण निवारण अधिकारी गरुवार दोपहर अमले के साथ कार्रवाई करने पहुचे। उन्होंने दुकान संचालक नरेंद्र श्रीवास को आयुक्त के आदेश का हवाला दे बाहर निकलने कहा, जिसपर दुकान संचालक बाहर आने के बजाय वहीं बैठ अपने परिचित नेताओं को मोबाइल घनघनाने लगा। अतिक्रमण निवारण अधिकारी जैसे ही उसे बाहर निकालने दुकान के अंदर घुसे दुकान संचालक ने कुत्तों को छोड़ दिया, और कुत्तों ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल कुमार शर्मा के जांघ पर काट लिया।
पिछले दिनों पुलिस ने देर रात तक दुकान खोल सिगरेट पान और गुटखा पाउच बेचने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निर्धारित समय पर दुकान बंद करने चेतावनी दी थी पर वो नहीं माना।
दूकान सील करने का देखें वीडियो