acn18.com कोरबा/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राजनांदगांव में दिए गए नेता प्रतिपक्ष डा चरण दास महंत के बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है। कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहां की प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह का बयान अत्यंत अभद्र है। छत्तीसगढ़ और देश में कांग्रेस की बुरी स्थिति के कारण कांग्रेस के नेता बौखलाए हुए हैं।
लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले चुनाव प्रचार में गर्मी आ रही है और इसी चक्कर में नेताओं के मुंह से ऐसा कुछ निकल जा रहा है जिस पर बखेड़ा मच रहा है। राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रत्याशी भूपेश बघेल की नामांकन सभा के दौरान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के द्वारा दिए गए उस बयान ने काफी तूल पकड़ा हुआ है जिसमे प्रधानमंत्री के सिर पर लठ मारने का जिक्र किया गया। भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में लगी हुई है। कोरबा में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री की लखन लाल देवांगन ने बताया कि प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देता। पूरे मामले में कांग्रेस की खीज समझ में आती है।byt लखन लाल देवांगन, उद्योग मंत्री इस मसले को लेकर भाजपा के द्वारा विरोध प्रदर्शन से संबंधित एक सवाल का जवाब में मंत्री देवांगन ने बताया कि जिनकी नैया डूब रही है ऐसे नेताओं के घर का घेराव हम लोग आखिर क्यों करेंगे।
लखन लाल देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा बेहतर स्थिति में है और इस बार हम सभी 11 लोकसभा सीटों को जीतेंगे। कॉन्फ्रेंस में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह पूर्व महापौर जोगेश लांबा जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी भी उपस्थित थे।