acn18.com छत्तीसगढ़ |छत्तीसगढ़ राज्य की अनूठी संस्कृति और विशेषताओं को लेकर दुनिया भर में ध्यान बटोर रहा है। इस राज्य की भाषा, खान-पान, और पहनावा अन्य राज्यों से काफी अलग हैं। छत्तीसगढ़ में बहुत सी हरी सब्जियां पाई जाती हैं, जिन्हे लोग बहुत पसंद करते हैं आज हम आपको बताएंगे कि छत्तीसगढ़ी भाषा में सब्जियों के नाम। जानेंगे की इन्हे क्या कहा जाता है और इनके क्या नाम हैं.
बंगला – खरबूज
रमकेलिया – भिण्डी
पताल और बंगाला – टमाटर
बटरा – मटर
लिम्बु/लिमऊ – नींबू
करील – बांस
मखना/कुम्हड़ा – कददू
गोदली – प्याज
नवल गोल – गांठ गोभी
आदा – अदरक
तुमा – लौकी का एक प्रकार
भाटा – बैंगन
चुरचुटिया – ग्वारफल्ली
केरा – केला