spot_img

दर्री थाना में एक मामले में वांछित आरोपी के नहीं मिलने पर उसके भाई के साथ की गई मारपीट, शरीर पर छोड़े जख्म के निशान,प्रशिक्षु डीएसपी व दर्री टीआई अविनाश कंवर को SP सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया अटैच

Must Read

acn18.com कोरबा। दर्री थाना के प्रभारी प्रशिक्षु अधिकारी अविनाश कंवर ने एक कथित बेकसूर युवक पर अपना गुस्सा इस कदर उतारा कि उसे घातक चोटें आ गई.दर्री थाना प्रभारी पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने उन्हें मनोरोगी तक करार दे दिया।बताया गया कि महिला संबंधी अपराध के मामले में दर्री पुलिस को आरोपी नहीं मिला तो उसके भाई को ही पकड़कर लाये और कमरे में बन्द कर जमकर पिटाई कर दी। इस युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।

- Advertisement -


एरिगेशन कालोनी निवासी पीड़ित ने बताया कि थाना प्रभारी अविनाश कंवर ने भाई के न मिलने पर प्रभारी व पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर उसके साथ पिटाई की है। पीड़ित के पीठ व कमर के नीचे गंभीर चोट दिख रही हैं। पीड़ित के भाई के नाम से एक महिला ने शिकायत की थी। शराब पीकर पीड़ित का भाई गाली गलौज कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी का घर तक दिखाने में पुलिस को सहयोग किया था।

पीड़ित की माने तो उसकी भाई को पकड़ने पुलिस आई हुई थी नहीं मिलने पर उसे लेकर गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। उसे पुलिस के द्वारा इतना मारा गया कि पूरे शरीर पर जख्म के निशान है यही नहीं इस दौरान युवक शौच तक कर डाला।

बताया यह भी जा रहा है कि पीड़ित युवक और उसका भाई आदतन बदमाश है और इलाके में काफी दहशत फैला रखे हैं युवतियां उन्हें देखकर घर से नहीं निकलती। इसी मामले में एक पीड़ित परिवार ने पीड़ित के भाई के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंचे थे जिसके आधार पर पुलिस उसे पकड़ने गई हुई थी।

इस मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि
इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी व दर्री टीआई अविनाश कंवर को SP सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया अटैच कर दिया है

वही इस मामले में टीआई को तत्काल प्रभाव से दर्री थाने से हटा दिया गया है,और मामले की जांच की कोरबा एएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -