acn18.comबिलासपुर / प्रदेश के बिलासपुर जिले में बारहवीं कक्षा की छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया । 18 साल की छात्रा ने ओपन स्कूल का एग्जाम दिलाने गई थी, जहां से घर लौटने पर उसने चूहा मार दवाई खाने की जानकारी दी,जिससे घबराए परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि टीचर के डांटने व मारने से छात्रा ने यह कदम उठाया है,घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -