spot_img

सांसद ज्योत्सना ने कहा, ठेका श्रमिकों को मिलने चाहिए रोज 1200 रुपयेकांग्रेस की सरकार बनी तो हर महिला को देंगे एक लाख वार्षिक

Must Read

Acn18.com कोरबा/ कोरबा सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने बालको में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने सवाल किया कि कोयला खदान, बिजली घर और बालको प्लांट में काम करने वाले 6 का मजदूरों को हर दिन 1200 रुपये का वेतन क्यों नहीं मिलना चाहिए? देश में कांग्रेस की सरकार आने पर हर महिला को एक लाख रुपए हर साल दिए जाएंगे।

- Advertisement -

सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने बालको नगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा के साथ वार्ड 35, 36, 37, 39, वार्ड 40 एवं 41 लालघाट, आंवाला गार्डन, नेहरू नगर, दुर्गा पंडाल, मेन चौक, परसाभाठा, बाजार के नीचे दुर्गा पंडल चौक में जनसंपर्क किया। उनसे बातचीत करने के साथ समस्याओं को जाना गया। सांसद ने यहां पर महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर बात रखी। उन्होनें उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों के शोषण का जिक्र किया और कहां की क्यों नहीं इन लोगों को ₹400 के बजाय प्रतिदिन काम के बदले ₹1200 दिए जाने चाहिए।

सांसद ने शिकायती लहजे में कहा कि जो लोग रोजगार मांगते हैं उन्हें लाठियां पड़ती हैं। सांसद ने महिलाओं को बताया कि देश में उनकी सरकार आती है तो हर घर से एक महिला को साल में ₹100000 देंगे इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन को ₹20000 का वेतन देंगे। सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी के बालको नगर क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान अनेक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, अपने ससुराल जा रहा था मृतक

Acn18.com/तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामला पाली...

More Articles Like This

- Advertisement -