acn18.com कोरबा /लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू होने से पहले ही कोरबा जिले में राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। प्रमुख पार्टियों एक दूसरे को घेरने में लगी हैं। श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर चौक आया है कि बड़ी संख्या में कांग्रेसी बीजेपी में शामिल होने को उतावले हैं। भाजपा ने सभी अच्छे लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल रखें है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो गया है इस सिलसिले में उपलब्धियां पर बातचीत की जा रही है श्रम और उद्योग मंत्री व कोरबा के विधायक लखनलाल देवांगन ने पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा की। उन्होंने बताया कि किसानों को 2 साल का बोनस देने के साथ महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देने समेत कई बड़ी घोषणाओं पर हमने काम किया है। लोक सभा चुनाव के बाद अन्य सभी घोषणा पर काम किया जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए धमकी देने संबंधित नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के आरोप पर देवांगन ने पलटवार किया। उन्होंने बताया कि कोरबा में ज्योत्सना महंत हार रही है इससे बौखला कर अनाप-क्षण बयान बाजी की जा रही है। पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के भाजपा प्रवेश को लेकर देवांगन ने बताया कि इस प्रकार की चीज मीडिया के माध्यम से सुनने को मिल रही है।
मंत्री लखन लाल देवांगन ने यहां तक बताया कि बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं और बहुत सारे इंतजार में है कि कब भाजपा उन्हें बुलाए। भाजपा के दरवाजे सभी अच्छे लोगों के लिए खुले हुए हैं।
कोरबा में महापौर के जाति प्रमाण पत्र को निलंबित करने के मामले में देवांगन ने बताया कि प्रशासन ने जांच के बाद या कार्रवाई की है अगर उन्हें नहीं हटाया जाता है तो भाजपा अगला कदम उठाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व विधायक ननकी राम कवर, भाजपा नेता अशोक चावलानी, जोगेश लांबा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।