acn18.com कोरबा /अचानक मौसम परिवर्तन के साथ होने वाली प्राकृतिक घटनाओं से कई प्रकार के नुकसान होते हैं। आकाशीय बिजली गिरने की घटना इसमें सबसे ज्यादा नुकसान करती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कोरबा के जिला जेल में दो तड़ित चालक लगाए जा रहे हैं। आगम भी दिनों में इतनी ही और व्यवस्था की जाएगी।
छत्तीसगढ़ सरकार के गृह जेल विभाग ने कोरबा स्थित जिला कारागार की मांग पर यहां प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए तड़ित चालक की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत काम करने वाली इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल यूनिट की ओर से तड़ित चालक लगाने का काम किया जा रहा है। जेलर विगयानंद सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आकाशी बिजली गिरने की घटना में काफी नुकसान हो गया था। सीसीटीवी कैमरे सहित कई संसाधन बर्बाद हो गए थे।
जिला ने बताया कि आगामी दिनों में दो और तड़ित चालक लगाने का प्रस्ताव है। इस प्रकार का प्रबंध होने से भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक और दूसरे सामान प्राकृतिक आपदा की स्थिति में नुकसान से बचे रहेंगे
भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले जानकार बताते हैं कि आकाशीय घटनाक्रम के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति की रोकथाम के लिए तड़ित चालक को तारों के जरिए अर्थिंग कर गहरे जमीन में कवर्ड कर दिया दिया जाता है। इस दौरान ध्यान रखा जाता है कि ऐसी जगह पर नमी हो। नमी न होने पर गड्ढे को मिट्टी और एक कैमिकल कमाउंड से भरना होता है। जब आसमानी बिजली गिरती है तो ये कंडक्टिव पाथ बनाता है, जिससे ये ऊपर से हाई वोल्टेज को अपने अंदर समा लेता है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में ऐसी घटना होने पर सामान्य और गंभीर किस्म के नुकसान को रोक लिया जाता है। कोरबा जिले में सभी महत्वपूर्ण स्थान पर ऐसी घटनाओं की रोकथाम को लेकर तड़ित चालक की स्थापना कराई गई है