acn18.comकोरबा / कोरबा में बेजा कब्जाधारियों की बाढ़ एक बार फिर से आ गई है। मुख्य मार्ग पर के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने के कारण जाम की स्थिती निर्मित हो रही है,जिससे हादसों की आशंका काफी बढ़ गई है। गेरवा घाट चौक पर पान ठेलों के साथ मांस विक्रेताओं की बाढ़ सी आ गई है,जिससे यहां पर जाम की स्थिती निर्मित हो रही है। भारी वाहनों के परिचालन के कारण यहां पर हादसों की आशंका काफी बढ़ गई है।
कोरबा शहर के वार्ड नंबर दो तुलसी नगर में जाम की समस्या से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,खासकर गेरवाघाट चौक पर जहां मुख्य मार्ग के किनारे बेजा कब्जाधारियों का जमघट लग गया है। सड़क के किनारे अवैध रुप से लगने वाले पान ठेले और मांस मछलियों की दुकान के कारण सड़क काफी संकरा हो गया है,जिससे यहां पर हमेशा जाम लगता है। भारी वाहनों के परिचालन के कारण हादसों की आशंका काफी बढ़ गई है। तस्वीरों में आप भी देख सकते है,कि किस तरह चौक पर भारी वाहन जमे हुए हैं जो दुर्घटना को न्यौता दे रहे है।