acn18.com कोरबा/ एसईसीएल सहित कोल इंडिया के दूसरी कोयला कंपनियों में होने वाली नई भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर ओबीसी एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन कोल इंडिया ने मोर्चा संभाल लिया है। संगठन के पदाधिकारी इन दिनों कोरबा में हैं और अपनी मांगो को से प्रबंधन को अवगत करा रहे है। एसईसीएल के रेस्ट हाउस में संगठन के पदाधिकारियों ने कोयला उत्पादन से लेकर कर्मचारियों के हितों पर विस्तार से चर्चा की।
ओबीसी एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन कोल इंडिया चाहता है,कि कोल इंडिया की तर्ज पर सभी कोयला कंपनियों में नई भर्ती को लेकर ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले। कोल इंडिया स्तर पर आरक्षण लागू हो गया है,लेकिन कंपनी स्तर पर प्रतिशत 6 से लेकर 14 प्रतिशत ही है,यही वजह है,कि संगठन का पूरा नेतृत्व इन दिनों कोरबा पहुंचा हुआ है और अपनी मांगो को लेकर प्रबंधन पर दबाव बनाने में लगा हुआ है। एसईसीएल के रेस्ट हाउस में संगठन के पदाधिकारियों ने मीडिया से विस्तार से चर्चा की। संगठन के एसईसीएल प्रभारी ताराचंद यादव ने बताया,कि 31 मार्च के पहले कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता। संगठन के विस्तार के लिए जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों के हित में भी उनके द्वारा काम किया जाएगा।
ओबीसी एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन कोल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,कि अधिकारी और कर्मचारी काफी परेशान है,जिनकी समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा।ओबीसी वर्ग को उसका हम दिलाने के लिए ओबीसी एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन कोल इंडिया ने अपना प्रयास शुरु कर दिया है,देखने वाली बात होगी,कि इसके क्या परिणाम निकलकर सामने आते है।