acn18.com कोरबा /एनटीपीसी की कोरबा परियोजना के लिए अपनी जमीन देने वाले चारपारा कोहड़िया के विस्थापित लोकसभा चुनाव में मतदान करने की मानसिकता में नहीं है। उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। 1978 में उनकी जमीन एनटीपीसी के लिए अर्जित की गई थी लेकिन अब तक नौकरी नहीं दी गई। कोरबा के तानसेन चौक पर प्रभावित लोगों का धरना 22 अप्रैल 2023 से चल रहा है।
चारपारा के भूविस्थापित बहिष्कार करेंगे मतदान का,एनटीपीसी में अर्जित हुई जमीन के बदले नहीं मिली नौकरी
More Articles Like This
- Advertisement -