Acn18.comकोरबा/कोरबा जिले में एसईसीएल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ एक निजी कंपनी के कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगूल फूंक दिया है। कोल माइंस अधीनियम,समान वेतन और मेडिकल की सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर रुंगटा ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने पहले दो खदान में काम बंद कर दिया फिर गेवरा सीजीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए है। आपको बता दें,कि रुंगटा कंपनी खदान के भीतर कोयले का खनन काम करती है। ठेका कर्मियों के हड़ताल पर चलेग जाने से खदान के भीतर उत्खनन का काम पूरी तरह से ठप्प हो गया है। खदान के भीतर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। ठेका कर्मियों के द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही पुलिस और विभागीय सुरक्षाकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और स्थिती को नियंत्रण में लिया।
गेवरा सीजीएम कार्यालय के बाहर ठेका कर्मियों का प्रदर्शन,समान वेतन की कर रहे हैं मांग
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -