acn18.com कोरबा/छत्तीसगढ़ कोरबा के जिला अस्पताल परिसर में पिछले कुछ दिनों से एक लंगूर की उपस्थिति लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी है। लंगूर यहां निर्मित हनुमान जी के मंदिर में जाता है शीश नवाता है और फिर बाहर आ जाता है. समय के साथ लोगों ने उसे खाने पीने की चीज देना शुरू कर दिया है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि लंगूर की ओर से किसी प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है।
काले रंग का यह लंगूर अस्पताल परिसर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रहा है और आसपास के लोगों के लिए हैरानी का विषय बना हुआ है। इतने दिन में यहां के लोगों से उसकी मित्रता हो गई है। लोग बताते हैं कि यह लंगूर परिसर में ही बने हनुमान मंदिर में जाता है वहां शीश झुकाता है और फिर वापस आकर इस चबूतरे पर बैठ जाता है । लोग लंगूर को खाने पीने की चीज सहज तरीके से दे देते हैं। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि हमने इस बात को महसूस किया कि लंगूर सुबह नियत समय पर यहां पहुंचता है और सबसे पहले मंदिर में जाता है। उसके बाद वह कैंटीन में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है । सबसे अच्छी बात यह है कि उसने अब तक किसी व्यक्ति को परेशान नहीं किया इसलिए हमने भी लोगों को कहा है कि वह अपनी ओर से कुछ भी ना करें। जंगलों में रहने वाले वन्य प्राणियों के व्यवहार के बारे में कई प्रकार की बातें सुनी जाती हैं। कई मौके पर उनका व्यवहार अचानक बदल जाता है और फिर लोगों को लेने के देने पड़ जाते हैं। सबसे अलग लंगूर का सही समय पर अस्पताल परिसर में आना और मंदिर में उपस्थित के बाद लोगों के साथ सामान्य रूप से व्यवहार करना हर किसी को चकित करता है
देखिए वीडियो…