acn18.com कोरबा /कोरबा जिले के सरहदी ईलाके में किसानों के साथ जिस तरह से लूट और उठाईगिरी की घटनाएं सामने आ रही है,उस तरह की घटनाएं कोरबा में ना घटित हो,इस बात को ध्यान में रखते हुए दर्री पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अपने क्षेत्र के सभी बैंक व वित्तीय संस्थानों की एक बैठक ली और सुरक्षा को उपायों को लेकर जरुरी निर्देश दिया। दर्री सीएसपी रविंद्र मीणा और थाना प्रभारी रुपक शर्मा ने बैंक अधिकारियों से कहा है,कि बैंक में सुरक्षाकर्मी,सीसीटीवी कैमरे और सायरन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही एटीएम में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने बेहद जरुरी है।
दर्री थाना परिसर में पुलिस ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक.सुरक्षा उपायों को लेकर दिए जरुरी निर्देश
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -