spot_img

अजीबो गरीब शौक ! शख़्स ने माथे पर गुदवाया QR कोड का टैटू, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

Must Read

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेट-फॉर्म हैं जहाँ कब कौनन कैसे वायरल हो जाए किसी को नहीं पता. और लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. वो भी बिना अपनी जान की परवाह किए. आलम तो ऐसा है कि लोग लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. यही कारण है कि ऐसे लोगों के जब वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते हैं तो वह काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

- Advertisement -

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें शख्स अपने माथे पर ही क्यू आर कोड का टैटू बनवा लिया. इंस्टाग्राम अकाउंट यूनिलेड ने उसका टैटू बनवाता हुआ वीडियो शेयर किया है. कैप्शन के मुताबिक, ये इंफ्लूएंसर जिप्सी लाइफ रियल के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता है. यूनिलेड ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, अब इसे कभी टैग नहीं किया जाएगा.

जमाना डिजिटल है और आजकल हर कोई इसके महत्व को समझता है. यही कारण है कि लोगों की जेब से धीरे-धीरे कैश एकदम से गायब हो गया है. लोग अब क्यू-आर के जरिए अपनी सारी पेमेंट को कर रहे हैं. इसके अलावा और आप अपनी आईडी का भी आराम से qr बना सकते हैं. जिसे स्कैन कर सीधा कोई आपकी ID तक पहुंच जाए, लेकिन क्या हो जब कोई क्यू-आर को ही अपने माथे पर टैटू करवा ले.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सरकार बदली,लेकिन नहीं बदली तस्वीर,अभी भी पुरानी सरकार के बैनर पोस्टर के सहारे योजनाओं का हो रहा प्रचार प्रसार

Acn18.com/प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को करीब 14 महिनों का समय बीत चुका है,लेकिन कोरबा का स्वास्थ्य विभाग अभी भी...

More Articles Like This

- Advertisement -