acn18,com आरा। लैंड फॉर जाब और प्रिवेंशन ऑफ मनीलान्ड्रिंग से जुड़े मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव परिवार के करीबी नेताओं की भी मुश्किल बढ़ती जा रही है। मंगलवार की सुबह भोजपुर जिले के अगिआंव में संदेश की राजद विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की।
अगिआंव स्थित आवास
विधायक और उनके पूर्व विधायक पति अरूण यादव दोनों आवास पर मौजूद नहीं है। यह छापेमारी गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है। छापेमारी के दौरान आवास के बाहर केन्द्रीय बल की तैनाती की गई है। विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव भी संदेश से विधायक रह चुके हैं और लालू परिवार के करीबी माने जाते है।
जनवरी में सीबीआई ने की थी छापेमारी
जनवरी में किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी और नोटिस थमाया था। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनी लैंड्रिंग मामले में छानबीन करने के लिए दिल्ली और पटना की टीम किरन देवी के आवास पहुंची है।
विधायक आवास के बाहरी हिस्से में तैनात बल
बताते चले कि किरण देवी पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं और लालू राबड़ी परिवार की बेहद करीबी बताई जाती हैं। इससे पहले की सीबीआई की टीम किरण देवी और अरुण यादव के विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी की कारवाई कर चुकी है और आज एक बार फिर ईडी की दस सदस्य टीम भारी संख्या में सीआरपीएफ बल के साथ छापेमारी करने पहुंची है।