acn18.com कोरबा/लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और दूसरों की जिंदगी को संकट में डालने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रों में ऐसे मामलों को लेकर कार्रवाई करने को निर्देशित किया है। बाकीमोंगरा पुलिस ने नशे की स्थिति में वाहन चलाने को लेकर 2 दिन के भीतर 14 वाहन पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया है।
कोरबा जिले में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कई प्रकार के कार्यक्रम पुलिस के द्वारा किए गए और इसके माध्यम से यातायात नियमों के प्रति चालकों को जागरूक किया गया। यातायात नियम का पालन करने से होने वाले फायदे और उदासीनता बरते जाने पर नुकसान की जानकारी भी दी गई। इतना सब कुछ होने पर भी बहुत ज्यादा अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं की जा सकी है। अभी भी यहां वहां नशे की हालत में वाहन चलाने के मामले सामने आ रहे हैं। बाकी मुंगरा पुलिस थाना क्षेत्र में दो दिन के अंदर पुलिस ने इस प्रकार के 14 मामलों में धारा 185 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को जप्त कर लिया। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि ऐसे मामले कोर्ट में पेश किए जाएंगे। कोरबा जिले में अपराधिक घटनाओं के साथ-साथ सड़क हादसो पर कमी लाने के लिए कोशिश की जा रही है। इसके अंतर्गत कई रणनीतिक फैसले पुलिस विभाग ने लिए हैं। विभिन्न विभागों के साथ समन्वय किया जाना भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है