spot_img

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रतियोगिता का पहला मैच अधिवक्ता इलेवन ने जीता

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा /कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में शुरू हुए टूर्नामेंट का पहला मैच वकीलों ने जीत लिया

कोरबा प्रेस क्लब द्वारा शहर के घंटाघर मैदान में आयोजित स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2024 के शुभारंभ के साथ मंगलवार की शाम पहला मैच प्रेस क्लब इलेवन व अधिवक्ता इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर प्रेस क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अधिवक्ता इलेवन की टीम फिल्डिंग के लिए उतरी। निर्धारित 12 ओवरों में प्रेस क्लब इलेवन की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 97 रन बनाए। सर्वाधिक 46 रनो की पारी राजकुमार शाह ने खेली।लक्ष्य की पीछा करने उतरी अधिवक्ता इलेवन की टीम की शुरुआत खास नहीं रही, रन रेट धीमी गति से बढ़ रहा था। लेकिन बाद में तेजी से रन बनाकर अधिवक्ता इलेवन की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 1 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार अधिवक्ता इलेवन के खिलाड़ी रवि शर्मा को दिया गया। जिन्होंने अपने 3 ओवर में मात्र 7 रन देकर महत्वपूर्ण 2 विकेट चटकाए। मैच के अंपायर करतार सिंह एवं वीर सिंह, मैच के स्कोरर सुनील कुमार यादव एवं कॉमेंटेटर भुवनेश्वर कश्यप रहे।

मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं अध्यक्षता कर रहे महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. केशव लाल मेहता जी की स्मृति में 19 वर्षो से चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कोरबा प्रेस क्लब की सराहना की।

स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार की शाम दो मैच होंगे, जिसमें पहला मैच शाम 6 बजे शिक्षा विभाग इलेवन एवं उद्यानिकी विभाग इलेवन की टीम के बीच और दूसरा मैच रात 8 बजे नगर निगम इलेवन और एनटीपीसी इलेवन के बीच होगा।

प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता करने महापौर राजकिशोर प्रसाद पहुंचे। उनके साथ बीएन सिंह, पूर्व एल्डरमेन आरिफ खान भी पहुंचे। अतिथि के तौर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल, सचिव नूतन सिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव भी पहुंचे। कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सचिव दिनेश राज,कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार विकास जोशी,राजेन्द्र पालीवाल, सुभाष अग्रवाल, मनोज शर्मा, नरेन्द्र मेहता, रामेश्वर ठाकुर, मनोज ठाकुर, ई जयंत, राजेश मिश्रा, नागेंद्र श्रीवास, राजेन्द्र दास, हीरा राठौर, प्रीतम जायसवाल, तोपचंद बैरागी, जित्तू हथठेल, मारकंडे मिश्रा, विक्की निर्मलकर, रमेश यादव सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

 

व्यापमं घोटाला मामले में 10 साल बाद बड़ा फैसला, 7 आरोपियों को सात साल की सजा

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -