spot_img

कुत्ते के काटने से बालक की बिगड़ी सेहत, झाड़ फूक के चक्कर में हुई मृत्यु

Must Read

acn18.com रायगढ़।  CG NEWS ; शहर सहित ग्रामीण अंचल में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा रहा हैं, जिससे लोग कुत्तों का शिकार हो रहे हैं. कुत्तों के आतंग से हर वर्ग परेशान है, घरघोड़ा तहसील के बरौद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं, जहाँ एक बालक को कुत्ते ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई, बच्चें की मौत होने की खबर से पुरे इलाके में भय का माहौल नजर आ रहा हैं.

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार सिद्धांत मांझी पिता सियाराम मांझी जिनकी उम्र 07 वर्ष घरघोड़ा के बरौद जिला का रहने वाला था। सिद्धार्थ अपने घर के बाहर सुबह 8 बजे खेलकूद कर रहा था.

तभी एका एक कुछ कुत्तो का झुंड मौके पर आ गया. इसी दरमियान अचानक एक कुत्ते ने झपटा मारकर बालक के कंधे को काट लिया। इस घटना में जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह लहूलुहान हो गया। वहीं, कुत्ता काटने के बाद लोगो को आता देखकर मौके से भाग गया.

बता दें की घायल बालक के परिजन इलाज करवाने के बजाय झाड़ फूंक करवाने में समय बिताते रहे. जिस कारण बच्चे की तबियत बिगड़ गई तब कहीं जाकर पीड़ित बच्चे को मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लाया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बालक की मौत के बाद बरौद वासी डरे सहमे हुए है। जबकि इस घटना से बालक की मौत के बाद उसके पिता का हाल बेहाल है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

संजीवनी की कमी थी एम्बुलेंस में, प्रसूता सहित 2 नवजात की थमी सांसें, कलई खुली स्वास्थ्य प्रबन्धन की

acn18.com/ । कोरबा जिले के ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की कलई फिर से खुल गई है। एंबुलेंस...

More Articles Like This

- Advertisement -